अभिभावकों पर बच्चों को स्कूल भेजने का कोई दबाव नहीं : बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी

 

अभिभावकों पर अपने बच्चों को स्कूल भेजने का अभी कोई दबाव नहीं : मंत्री




उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी रविवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में पहुंचे थे, यहां पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सोमवार से विद्यालयों को खोला जाएगा. पहले की तरह ही हर दिन मात्र 50 प्रतिशत बच्चों को ही स्कूल बुलाया जाएगा.  

बता दें कि वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (A.B.V.P.) के स्वयंसिद्ध कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंचे हुए थे. 



शिक्षा मन्त्री ने कहा कि विद्यालय आने के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन होना चाहिए. कोविड-19 के दिशा-निर्देश के अनुसार स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजेशन, मास्क और अन्य सावधानियों को ध्यान में रखते हुए ही बच्चों को स्कूल में भेजा जा रहा है. 


उन्होंने कहा कि अभिभावकों के ऊपर बच्चों को स्कूल भेजने का कोई दबाव नहीं होगा. जो अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं, वे स्वेच्छा से भेज सकते हैं और वही बच्चे स्कूल आएंगे. 

Tags:

अवध टाइम्स

हिन्दीभाषा का सबसे तेजी से आगे बढ़ता हुआ वेब-पोर्टल.

0 comments

Leave a Reply